मानसिक और शारीरिक विकास में बाधक है कृमि : डीसी

मानसिक और शारीरिक विकास में बाधक है कृमि : डीसी

By SHAILESH AMBASHTHA | September 9, 2025 10:14 PM

लोहरदगा़ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 15 सितंबर को आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में आवश्यक बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने बैठक में निर्देश दिया कि कोई बच्चा अल्बेंडाजॉल की खुराक से वंचित ना रहे. सभी बच्चों को यह खुराक मिले. ऐसे बच्चे जो आंगनवाड़ी केंद्र या विद्यालय में नामांकित नहीं हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्यक्रम में शामिल किया जाये और खुराक दी जाये. उपायुक्त ने कहा कि कृमि मानव के आंत में रहता है और शरीर के पोषक तत्वों पर निर्भर करता है. लगातार कृमि के कारण बच्चा कमजोर होता है और विकास अवरूद्ध हो जाता है. ऐसे में कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजॉल की भूमिका अहम होती है. अल्बेंडाजॉल की गोली उम्र के अनुसार दी जायेगी और मॉनिटरिंग आवश्यक है. निर्धारित मात्रा में ही खुराक दी जाये और पर्याप्त दवा सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचे. सभी विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम : इसे लेकर सभी सरकारी, निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम होगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षक की उपस्थिति में 1-19 वर्ष के सभी बच्चों व किशोर/किशोरियों को अल्बेंडाजॉल की गोली दी जायेगी. 15 सितंबर को खुराक नहीं लेने वाले बच्चों के लिए 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश उपायुक्त ने दिये. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका और अन्य कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है