जूनियर डीएवी लोहरदगा में वाटरमेलन डे मनाया गया

एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में प्राचार्य जी पी झा के नेतृत्व व निर्देशन में जूनियर डीएवी के प्रभारी अश्विन पात्रों द्वारा वाटरमेलन डे पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | May 14, 2025 10:54 PM

फोटो प्राचार्य के साथ बच्चे लोहरदगा. एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में प्राचार्य जी पी झा के नेतृत्व व निर्देशन में जूनियर डीएवी के प्रभारी अश्विन पात्रों द्वारा वाटरमेलन डे पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर कहा गया कि गर्मी के मौसम में रसीले फल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. ये फल शरीर को ठंडा रखने, पानी की कमी को दूर करने और शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करते हैं. रसीले फल, जैसे तरबूज, खरबूजा, अंगूर, आम, आदि, गर्मियों में आसानी से उपलब्ध होते हैं और शरीर को नमीयुक्त रखने में मदद करते हैं. विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में रसीले फलों का महत्व समझाने के उद्देश्य से विद्यालय में कक्षा नर्सरी के बच्चों के मध्य वाटरमेलन डे मनाया गया. जिसमें बच्चों द्वारा हरे व लाल पेपर की सहायता से वाटरमेलन बनाया गया. इस प्रतियोगिता में आस्था अदिति उरांव, अरीका भगत, देवांश कुमार साहू, माहम परवेज़ , प्रांशी प्रियम , रुहान अंसारी , सक्षम भगत , सानवी साहू , वर्नन कृष्ण केशरी, आशिका केरकेट्टा, अश्विका भारती , शिवन्या दत्ता, प्रिशा कुमारी आदि ने प्रथम स्थान अर्जित किया. मौके पर जी पी झा ने नन्हे बच्चों को वाटरमिलन के फायदे को समझाते हुए गर्मियों में रसदार फल खाने हेतु प्रेरित किया. इस प्रतियोगिता में शिक्षिका प्रिया कुमारी निर्णायक बनीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है