पुलिस में 50 लाख की अवैध शराब के साथ वाहन जब्त किया
कुडू थाना पुलिस ने एक ट्रक से 117 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता पायी है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये तक बतायी जा रही है.
लोहरदगा. कुडू थाना पुलिस ने एक ट्रक से 117 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता पायी है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये तक बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता आयोजित कर अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि कुडू थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक ट्रक संख्या बीआर 01 जीसी-7659 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. जांच के दौरान ट्रक से सीग्राम्स इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की की 282 बोतलें जब्त की गयी. सभी बोतलों पर मध्य प्रदेश में बिक्री के लिए लिखा पाया गया. जिससे स्पष्ट है कि शराब को दूसरे राज्यों में तस्करी के उद्देश्य से लाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से ट्रक चालक राजेश कुमार (पिता स्व. रामस्वरूप प्रसाद, निवासी बरवाडीह) को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में धारा 273, 292, 317(5) और 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि लोहरदगा पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
