बगैर लाइसेंस के झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, खुलेआम चल रहे क्लिनिक व दवाखाने
बगैर लाइसेंस के झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, खुलेआम चल रहे क्लिनिक व दवाखाने
किस्को़ किस्को प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा खुलेआम क्लिनिक और दवाखाने संचालित किये जा रहे हैं. बिना लाइसेंस और बिना किसी चिकित्सीय योग्यता के ये प्रैक्टिशनर मरीजों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज कुछ दूरी पर ही हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों के कारण न केवल आम जनता ठगी का शिकार हो रही है, बल्कि गलत दवाइयों और इंजेक्शन के उपयोग से कई लोगों की जान तक जा चुकी है. पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का फायदा उठाकर ये कथित डॉक्टर मरीजों से इलाज और जांच के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, ये प्रैक्टिशनर बिना अनुमति दवा का भंडारण और बिक्री भी कर रहे हैं. दुकानों और बाजारों में दवाइयां सब्जियों की तरह बेची जा रही हैं. लोगों ने बताया कि इन झोलाछाप डॉक्टरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे किस्को चौक ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी मनमाने तरीके से क्लिनिक और दवाखाने चला रहे हैं. जेनरिक दवाओं को औने-पौने दामों पर बेचकर वे मुनाफा कमा रहे हैं, जिससे मानक नियमों का पालन करने वाले दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक ओरिया ने कहा कि झोलाछाप क्लिनिक और अवैध दवाखानों की जांच करायी जायेगी, तथा दोषियों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
