लोहरदगा प्रीमियर लीग का चौथे दिन दो मैच खेले गये

जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग के चौथे दिन का प्रथम मैच किस्को किंग्स बनाम कैरो काइनेटिक्स तथा दूसरा मैच भंडरा बुल्स बनाम लोहरदगा लायंस के बीच खेला गया

By VIKASH NATH | November 6, 2025 9:39 PM

लोहरदगा. जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग के चौथे दिन का प्रथम मैच किस्को किंग्स बनाम कैरो काइनेटिक्स तथा दूसरा मैच भंडरा बुल्स बनाम लोहरदगा लायंस के बीच खेला गया.पहले मैच के मुख्य अतिथि एनडीसी अभिनीत सूरज एवं विशिष्ट अतिथि लोहरदगा अंचल अधिकारी रामनारायण खलखो थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन लोहरदगा में हो रहा है. इस खेल में देश एवं विदेश के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया है. जिसका फायदा यहां के स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा. सांसद सुखदेव भगत का यह प्रयास सराहनीय है. उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आज के मैच में कैरो काइनेटिक्स ने 4-1 से जीत हासिल की. आज के मैच के मैन ऑफ द मैच राकेश महतो जर्सी नंबर 12 कैरो काइनेटिक्स रहे. दूसरे मैच के अतिथि के रूप में नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किंडो उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ ,साजिद अहमद चंगू ,आलोक कुमार साहू, शाहिद अहमद बेलू, कुणाल अभिषेक,माजीद अहमद माजू, गुलाम जिलानी, विजय चौहान, मुजम्मिल अंसारी ,राधेश्याम साहू , नंदकिशोर शुक्ला, लाल विकाश शहदेव, शुक्रा उरांव, सोनू कुरैशी ,दयानंद उरांव तारीक अनवर, मनोज भगत, माजिद चौधरी, राजीव टाना भगत, राजू कुरैशी, रामू साहू, आरिफ अख्तर, गौतम कुजूर , वीरेंद्र यादव, मुस्ताक अहमद, मनोज सोन तिर्कि ,मुजिबुल रहमान, सूरज कुमार, किशोर उरांव ,मोइन अंसारी, अमित अम्बर मिंज, लच्छू उरांव, संदीप उरांव, सफीजुल अंसारी, अनमोल भगत, एजाज कुरैशी, संदीप खाका, रफीक अंसारी, सुधीर कुमार वर्मा ,आदिल करीम, लक्ष्मण भगत, शमीम अंसारी, सुरेन्द्र लोहरा, खुर्शीद अंसारी इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है