लगातार बारिश से सब्जी की खेती व खरीफ फसल को नुकसान होने की संभावना
लगातार बारिश से सब्जी की खेती व खरीफ फसल को नुकसान होने की संभावना
लोहरदगा़ जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस स्थिति से हर वर्ग के लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड़ा है. किसानों का कहना है कि धान की फसल में फूल आने का समय आ गया है और इस समय धान को बारिश के साथ धूप की भी आवश्यकता होती है. लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी गर्म नहीं हो पा रहा, जिससे धान में फूल नहीं आ पा रहे हैं और उत्पादकता में अंतर आने की संभावना बढ़ गयी है. किसानों ने बताया कि हवा के साथ हो रही बारिश से धान में पिलाई की संभावना भी बढ़ रही है और फूल आने वाले धान हवा के कारण गिरने लगे हैं. हाइब्रिड धान के पौधे सामान्यतः आसानी से नहीं गिरते, लेकिन बेहतर क्वालिटी वाले एक नंबर के धान लंबे होने के कारण गिरने लगते हैं. इसके अलावा, अत्यधिक बारिश से धान में कालापन भी आने लगा है, जिससे उत्पादकता और चावल के स्वाद दोनों पर असर पड़ रहा है. सब्जियों की पैदावार में कमी : बारिश से सिर्फ धान की फसल ही नहीं, बल्कि सब्जी की खेती और पशुपालन से जुड़े लोग भी प्रभावित हैं. किसानों ने कहा कि लगातार बारिश से उनके खेतों में पानी जमा होने से सब्जियों की पैदावार भी कम हो रही है और पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पंडाल निर्माण व तैयारियों में परेशानी : सिर्फ कृषि क्षेत्र ही नहीं, बल्कि दुर्गा पूजा के लिए बनाये जा रहे पूजा पंडालों में काम कर रहे पूजा समिति के लोग भी बारिश के कारण परेशान हैं. पंडाल निर्माण और अन्य तैयारियों में देरी हो रही है, जिससे त्योहार की तैयारी प्रभावित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
