जहां भी आदिवासी समुदाय है, वहां खनन की काफी गुंजाइश है : सांसद
लोहरदगा लोकसभा सांसद एवं कोयला खान, इस्पात संबंधी स्थायी समिति के सदस्य सुखदेव भगत देव भगत ने खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025 पर गंभीर चिंता जतायी है.
लोहरदगा. लोहरदगा लोकसभा सांसद एवं कोयला खान, इस्पात संबंधी स्थायी समिति के सदस्य सुखदेव भगत देव भगत ने खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025 पर गंभीर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रकृति और पारिस्थितिक संतुलन की अनदेखी करता है तथा स्थानीय समुदायों, विशेषकर आदिवासियों के अधिकारों का हनन करता है. सरकार कॉरपोरेट लाभ को प्राथमिकता दे रही है, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में खनन बढ़ेगा और विस्थापन की आशंका बढ़ेगी. स्थायी समिति में उन्होंने जैव विविधता और हरित खनन पर विशेष ध्यान देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत में जहां आदिवासी समुदाय रहते हैं, वहां खनन की अधिक संभावना है, लेकिन उनकी सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा अनिवार्य है. उन्होंने अनुशंसा की कि किसी भी निर्णय से पहले गहन अध्ययन और स्थानीय सहभागिता सुनिश्चित की जाये. भाड़े के मकान में संचालित होती थी विद्यालय,नवनिर्मित भवन में किया गया शिफ्ट किस्को. किस्को प्रखंड के मुख्य चौक स्थित एसडी आइडियल इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल अपने नवनिर्मित विद्यालय भवन में शिफ्ट ंहो गया. उक्त विद्यालय भाड़े की भवन में संचालित होता था. जिसमे बच्चों को साफ सफाई व पढ़ाई करने में समस्या बनी रहती थी. नये भवन में शिफ्ट होने के बाद बच्चों को पढ़ाई में सहूलियत होगी. नये भवन का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया गया. विद्यालय के संचालक भूषण राज ने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना लक्ष्य है. क्षेत्र के लोगो को कम खर्च में अच्छी शिक्षा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
