पेड़ से लटक युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सेन्हा थाना क्षेत्र के सुदवर्ती ग्रामीण इलाके गढ़कसमार में जंगल के समीप एक लड़का करंज पेड़ में रस्सी से फंदा बनाकर बुधवार देर शाम आत्महत्या कर लिया.

By PRAVEEN | March 20, 2025 9:22 PM

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के सुदवर्ती ग्रामीण इलाके गढ़कसमार में जंगल के समीप एक लड़का करंज पेड़ में रस्सी से फंदा बनाकर बुधवार देर शाम आत्महत्या कर लिया. वही मृतक की पहचान गढ़कसमार निवासी स्वर्गीय प्रभु उराँव का 19 वर्षीय पुत्र धर्मेश उराँव के रूप में किया गया. धर्मेश उराव की मां लेचवा उराइन ने बताया कि बुधवार शाम देर से घर आया था, तो रात में घूमने के लिए मना किया जिस पर कुछ नही बोला और रात में खाना खा कर चुपचाप घर से निकल गया.जब हमलोग को पता चला कि घर में नहीं हैं तो छानबीन करने लगे तभी घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर जंगल के समीप धर्मेश पेड़ से लटका हुआ मिला.जिसकी सूचना सेन्हा पुलिस को दिया गया.सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वारिश हुसैन के निर्देश पर एएसआइ जमशेद खान शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन का कहना है कि आत्महत्या का मामला है. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है