राजकीय उच्च विद्यालय दुग्गू की टीम बनी विजेता

राजकीय उच्च विद्यालय दुग्गू की टीम बनी विजेता

By SHAILESH AMBASHTHA | June 23, 2025 10:33 PM

किस्को. पेशरार प्रखंड मुख्यालय के समीप बाजार टांड़ खेल मैदान में प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 तथा अंडर 15 बालक वर्ग का सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम लिटिल चैंप्स प्रतियोगिता में वर्ष छह से 12 वर्ष के बच्चों के कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रथम स्थान आवासीय विद्यालय पेशरार एवं द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय दुग्गू की टीम रही. वहीं, सुब्रतो कप टूर्नामेंट 2025-26 में अंडर 15 बालक वर्ग में छह टीमों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय दुग्गू, द्वितीय स्थान राजकीय मध्य विद्यालय ओनेगढ़ा ने प्राप्त किया. इसमें खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में बीपीओ मुजाहिद सोहैल, बीआरपी अरुण कुमार साहू, इंदल उरांव, अरशद रूहानी, सतीश पाठक, सचित सिंह, चंदन कुमार सिंह, गोविंद सिंह साहू, रतिया भगत, कुलदीप साहू, नवल किशोर भगत, रंजीत भगत, बिहारी लकड़ा, विजय सिंह, सुखेन्द्र भगत समेत अन्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कलावती बनी हेसवे नवाटोली आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत अंर्तगत हेसवे नवाटोली आंगनबाड़ी केंद्र को बाल विकास विभाग के निर्देश पर सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए सेविका का चयन पंचायत समिति सदस्य अनूपा लकड़ा की अध्यक्षता में हुआ. इसमें आरती टाना भगत, सरस्वती कुमारी, सुनीता कुमारी, सपोरा बखला, सुषमा कुजूर व कलावती कुमारी ने सेविका पद के उम्मीदवार के लिए आवेदन दिया था. इसमे नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सेविका पद पर कलावती कुमारी का चयन किया गया. वहीं, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू रानी कच्छप ने बताया कि विभाग के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र को संचालित करने के लिए जो सेविका थी वही सेवानिवृत्त हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है