कुजरा के समीप नारी नावाडीह को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

कुजरा के समीप नारी नावाडीह को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

By SHAILESH AMBASHTHA | June 19, 2025 10:05 PM

लोहरदगा़ लोहरदगा शंख मोड़ से लुकईया जाने वाली पीडब्लूडी सड़क में कुजरा के समीप से नारी नावाडीह को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बदहाल हो गयी है. सड़क के बीचो-बीच गड्ढे हो गए हैं. जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. माॅनसून की पहली बारिश से ही सड़क में बने गड्ढों में पानी भर गया. जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि इस सड़क में कुजरा के समीप आइटीआइ कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय संचालित है. जहां विद्यार्थियों का रोजाना आना-जाना होता है. लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति के चलते आम राहगीरों के साथ-साथ स्कूल कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में इस सड़क पर चलना और भी मुश्किल भरा काम हो गया है. इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत कराया गया था. लगभग दो वर्ष पूर्व इसकी मरम्मत भी करायी गयी, लेकिन सड़क मरम्मती का कार्य इतना घटिया किया गया कि दो साल भी यह सड़क नहीं चल सका और इसका खामियाजा आसपास के ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यार्थियों को झेलना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इतनी संख्या में शैक्षणिक संस्थान होने के बावजूद इस सड़क की मरम्मत को लेकर ना तो स्थानीय प्रशासन और नहीं जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं. जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है