68 साल से कुड़ू के टिको में हो रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ

68 साल से कुड़ू के टिको में हो रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ

By SHAILESH AMBASHTHA | October 23, 2025 9:29 PM

कुड़ू़ कुड़ू प्रखंड में सूर्य उपासना का महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा. चार दिवसीय छठ महापर्व में शनिवार को नहाय-खाय, रविवार को खरना, सोमवार को अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ पर्व संपन्न होगा. प्रखंड में छठ पूजा को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है और चारों तरफ छठ पूजा के गीतों की धुन सुनायी दे रही है. कुड़ू प्रखंड में छठ पूजा का गौरवशाली इतिहास रहा है. टिको छठ घाट में यह पूजा पिछले 68 वर्षों से की जा रही है. पिछले 45 सालों से बजरंग दल छठ पूजा समिति सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रख रही है और धोबी महासंघ भी सहयोग करता है. छठ घाट बनाने से लेकर साफ-सफाई, विद्युत सज्जा और सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था समिति के माध्यम से की जाती है. 1957-58 में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के निर्णय के बाद कुड़ू में छठ पूजा की शुरुआत हुई. प्रारंभ में टिको नदी में तेज पानी के कारण मंदिर के सामने पूजा हुई, बाद में मंदिर के समीप स्थायी छठ घाट का निर्माण कराया गया. पुराने समय में टायर जलाकर रोशनी की जाती थी, बाद में केरोसीन और पेट्रोमैक्स से रोशनी की व्यवस्था हुई. साल 1981 से छठ पूजा शहरी क्षेत्र से गांव-गांव तक फैल गयी. टिको छठ घाट का निर्माण वर्ष 2006 में डॉ रामेश्वर उरांव, 2012 में पूर्व विधायक कमल किशोर भगत और 2020 में पूर्व सांसद सुदर्शन भगत के सहयोग से हुआ. पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को अस्थाई बांस पुलिया से राहत मिली. प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों में पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और आमजन श्रमदान कर सफाई और सजावट में लगे हैं. छठ महापर्व को लेकर अंतिम चरण की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है