शहर का ठकुराइन तालाब गंदगी से बेहाल, छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालु चिंतित

शहर का ठकुराइन तालाब गंदगी से बेहाल, छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालु चिंतित

By SHAILESH AMBASHTHA | October 13, 2025 8:53 PM

लोहरदगा़ शहर के प्रसिद्ध ठकुराइन तालाब की लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं. तालाब के किनारे कचरा, प्लास्टिक और गंदगी का अंबार लगा है, जबकि जलकुंभी और काई की मोटी परत ने पानी को गंदला कर दिया है. कुछ दिनों बाद महापर्व छठ आने वाला है, ऐसे में श्रद्धालु इस स्थिति को देखकर चिंतित हैं कि पूजा कैसे करेंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल छठ से पहले नगर परिषद की ओर से तालाब की साफ-सफाई करायी जाती थी, लेकिन इस बार अब तक कोई पहल नहीं हुई है. आसपास के मोहल्लों के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाया जाये, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के सूर्य देव की उपासना कर सकें. तालाब की पिछली सफाई और सुंदरीकरण का काम ठेकेदार से कराया गया था, लेकिन बरसात आ जाने के कारण काम पूरा नहीं हो पाया. परिणामस्वरूप आज तालाब फिर से गंदगी और दूषित पानी से भर गया है. स्थानीय लोग नगर परिषद से अपेक्षा कर रहे हैं कि समय पर तालाब की सफाई कर छठ महापर्व के लिए स्वच्छ और श्रद्धापूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जाये. लोकपाल ने मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण कर दिये निर्देश किस्को. पेशरार प्रखंड के सीरम पंचायत में लोकपाल लोहरदगा इंदु तिवारी ने क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान लखन गुप्ता और राजेंद्र उरांव के आम बागवानी परियोजनाओं समेत अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया़ मौके पर लाभुकों को ससमय पानी पटवन, घेरान, एच टेका और अन्य कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिये़ इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पेशरार तौसीफ इस्लाम, कनिष्ठ अभियंता सूरज प्रजापति, ग्राम रोजगार सेवक तबरेज आलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है