शार्ट सर्किट से टेंट हाउस में लगी आग
शार्ट सर्किट से टेंट हाउस में लगी आग
कुड़ू़ प्रखंड के टाटी स्थित रिंकू टेंट हाउस में आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. टेंट हाउस के संचालक टाटी गांव निवासी शंकर मांझी ने बताया कि शंकर मांझी ने बैंक से कर्ज लेकर टेंट हाउस का काम शुरू किया था. अब संचालक को इस बात कि चिंता सता रही है और कैसे बैंक का कर्ज भरेगा साथ ही परिवार का जिविकोपार्जन कैसे चलेगा. संचालक शंकर मांझी ने बताया कि शाम में टेंट हाउस के सामान से भरे गोदाम काे बंद कर अपने घर चले गये थे. अहले सुबह फोन कर बताया गया कि टेंट हाउस के शटर से धुआं निकल रहा है. दुकान पहुंचे तथा शटर उठाया तो मैट, पर्दा, वीआइपी कुर्सी, सिलिंग पर्दा, कनात, दरी व अन्य सामान में आग लगी हुई थी़ बगल के मकान से पानी को मोटर चला कर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. शंकर मांझी ने बताया कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगने की संभावना है. बताया जाता है कि शंकर मांझी कुछ वर्ष पूर्व दूसरे के टेंट हाउस में काम करता था तथा काम सीखने के बाद बैंक से कर्ज लेकर खुद का टेंट हाउस चला रहा था. शंकर ने कुड़ू थाना को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
