किस्को में गन्ना किसानों को नहीं मिल रहा उचित मूल्य, परेशानी
किस्को में गन्ना किसानों को नहीं मिल रहा उचित मूल्य, परेशानी
किस्को़ किस्को प्रखंड क्षेत्र के गन्ना किसान इस वर्ष भारी परेशानी में हैं. अत्यधिक बारिश के कारण समय पर फसल तैयार नहीं हो सकी, वहीं कई जगहों पर गन्ने खेतों में गिर चुके हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. छठ महापर्व को लेकर व्यापारी गांवों में गन्ना खरीदने पहुंच रहे हैं, लेकिन वे केवल अच्छे और मोटे गन्नों को ही उचित दाम पर खरीद रहे हैं, जबकि पतले या गिरे हुए गन्नों को लेने से बच रहे हैं. कई किसानों ने अपने गन्ने को बचाने के लिए खेतों में बांस बांधकर उन्हें सहारा दिया है. लगातार बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है. लागत के अनुरूप कीमत नहीं मिलने से किसानों में मायूसी है. जोरी निवासी किसान नसीम अंसारी ने बताया कि उन्होंने लगभग एक एकड़ भूमि में गन्ने की खेती की है. बोकारो से व्यापारी गन्ना खरीदने गांव तक आ रहे हैं, लेकिन केवल अच्छे गन्ने को 10 से 15 रुपये प्रति गन्ना की दर से खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेती में करीब 70 हजार रुपये की लागत आयी, जबकि अब तक लगभग एक लाख रुपये की बिक्री हुई है. यदि फसल पूरी तरह तैयार होती, तो दो से तीन लाख रुपये तक की आमदनी संभव थी. उन्होंने कहा कि इस साल बारिश और गिरावट ने गन्ना उत्पादन को बुरी तरह प्रभावित किया है. व्यापारी पतले और गिरे हुए गन्ने को लेने से कतरा रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
