कंपनी मनमानी से बाज नहीं आती हैं तो ,की जायेगी कठोर कार्रवाई : धीरज प्रसाद साहू
थाना रोड स्थित साहू सदन में पूर्व राज्यसभा सांसद सह ट्रक ओनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई
ट्रक ओनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक फोटो. बैठक में मौजूद लोग लोहरदगा. थाना रोड स्थित साहू सदन में पूर्व राज्यसभा सांसद सह ट्रक ओनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई. बैठक में तीनों एसोसिएशन लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन ,पाखर लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन, पाखर रिचूघूटा ट्रक आँनर एसोसिएशन (आदर्श मोटर समिति )के पदाधिकारी शामिल हुए .सभी ने संरक्षक से कहा कि पिछले कई दिनों से हिंडाल्को कंपनी के द्वारा सभी माइंसों में जबरदस्ती नये नंबर लगाने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दबाव दिया जा रहा है और किसी न किसी बहाने से हिंडाल्को कंपनी चाहती है कि माइंसो में ट्रकों का नया नंबर लगना शुरू हो. पिछले दिनों पाखर रिचुघूटा में दो नये ट्रकों को कंपनी के द्वारा लोडिंग के लिए भेज दिया गया था ,जब सभी ट्रक मालिकों ने इसका विरोध किया तो दो दिनों बाद उन खाली ट्रकों को नीचे मंगाया गया. जिसे लेकर तीनों संगठन ने धीरज प्रसाद साहू से कहा कि जब आपके नेतृत्व में 2022 के बाद कोई भी नया नंबर नहीं लगेगा यह तय किया गया तो उस पर संगठन कायम है. और किसी भी स्थिति में हम लोग नया नंबर नहीं चाहते हैं. क्योंकि सभी माइंसों में जरूरत से ज्यादा ट्रकों की भरमार होने के कारण महीने में 2, 4, 8 ट्रिप में ट्रक चल रहे हैं. और अगर हिंडाल्को कंपनी अपनी मनमानी करेगी और हिंडाल्को कंपनी फूट डालो शासन करो की नीति अपना रही है .कहीं ना कहीं कंपनी एसोसिएशन के विरोध में कार्य कर रही है. जिसको एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगी. माइंस में आ रही सभी समस्याओं से धीरज प्रसाद साहू को अवगत कराया गया .बैठक को संबोधित करते हुए धीरज प्रसाद साहू ने कहा की हिंडाल्को कंपनी अगर अपनी मनमानी करती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. यह सुनिश्चित है कि एसोसिएशन जो चाहेगी, ओनर जो चाहेंगे, वही होगा. श्री साहू ने हिंडाल्को कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलेगी. हिंडाल्को अपनी हरकतों से बाज आ जाये वरना ऐसी बंदी कराई जायेगी कि सभी माइंस और सभी ट्रक एक साथ बंद हो जायेंगे .वहीं प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी आ रही परेशानियों से धीरज प्रसाद साहू को अवगत कराया गया. इस पर श्री साहू ने कहा कि मैं प्रशासनिक आला पदाधिकारी से बात कर रहा हूं क्योंकि ट्रक यहां की लाइफ लाइन है और इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से तीन जिलों के लगभग एक लाख लोग जुड़े हुए हैं. इसलिए इस लाइफ लाइन को बचाने के लिए मैं आपके साथ हूं. आज की बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य संतोष साहू, सचिव मुद्रिका यादव ,सचिव रोहित अग्रवाल ,सचिव रहमान अँसारी, कोषाध्यक्ष अभय सिंह उपाध्यक्ष बरज सिंह, रहमत अंसारी मोहम्मद बबलू ,राजेश शर्मा संजीव शर्मा तारीक खान मोहम्मद अमानुल्लाह जतरू मुंडा तारकेश्वर महतो वासिफ क्यूम संदेश कुमार सुमित विश्वकर्मा बिट्टू विश्वकर्मा मनीष सिंह, मनोज कुमार, फिरोज राही बबलू कोयला ,राजेश विश्वकर्मा मोहम्मद गुड्डू ,मुन्ना खान प्रदीप कुमार, शंकर प्रजापति, शशि कुमार वर्मा, मुख्तार अंसारी, महेंद्र कुमार, लोहरदगा पाखर ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद बबलू उर्फ मोहम्मद आरिफ, पाखर रिचूघूटा ट्रक ओनर एसोसिएशन( आदर्श मोटर समिति) के अध्यक्ष कुदूस अँसारी जफर इमाम युनुस अंसारी अजमल कुरेशी साकिर अंसारी अकबर अंसारी, बिट्टू विश्वकर्मा संतोष गुप्ता एवं विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
