खेल एक-दूसरे को जोड़ने का बेहतरीन माध्यम : एसपी

खेल एक-दूसरे को जोड़ने का बेहतरीन माध्यम : एसपी

By SHAILESH AMBASHTHA | September 16, 2025 9:50 PM

कुडू़ प्रखंड के संत विनोबा भावे मिनी स्टेडियम ब्लॉक मोड़ पर आयोजित पांच दिवसीय शहीद हवलदार अब्दुल हमीद स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन भव्यता के साथ हुआ. रोमांचक फाइनल मुकाबले में यंग हीरानाथपुर मुरुमगढ़ा की टीम ने चीता इलेवन खलारी को 1-0 से हराकर विजेता बनी़ फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, राष्ट्रगान के बाद फुटबॉल में किक मारकर किया. उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को जोड़ने और समाज में भाईचारे का संदेश देने का बेहतर माध्यम है. खेल शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से इंसान को परिपक्व बनाता है. उन्होंने कहा कि शहीदों की जीवनी से सीख लेने और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है. शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान हंसते-हंसते दिया, जो हम सबके लिए प्रेरणा है. एसपी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. लोहरदगा जिले के गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है इन खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण देने और लगातार प्रोत्साहित करने की. जिला प्रशासन भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत है. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया. कई प्रयासों के बावजूद गोल नहीं हो पाया, लेकिन निर्णायक क्षण में यंग हीरानाथपुर ने एक गोल कर बढ़त बनायी और खिताब अपने नाम किया. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष मोज्जमील अहमद, पूर्व जिप उपाध्यक्ष जफर खान, मोजिबुल रहमान बब्लू, रवि कुमार, फारूक अहमद, सबरेज आलम सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है