बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की

बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की

By SHAILESH AMBASHTHA | October 23, 2025 9:28 PM

लोहरदगा. लोहरदगा जिले में आस्था और भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाई दूज और गोवर्धन पूजा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. भाई दूज के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना की, जबकि भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनके स्नेह का सम्मान किया. घर-घर में पारंपरिक पकवान बनाये गये और परिवारों ने मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं. साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए गोवर्धन पूजा का आयोजन किया. लोगों ने गोबर से गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर पूजा-अर्चना की और श्रीकृष्ण द्वारा इंद्र के अहंकार के दमन की कथा का स्मरण किया. पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया और एकता व सद्भाव का संदेश दिया गया. सदर प्रखंड के निंगनी गांव में महिलाओं ने अपने भाइयों के उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की कामना करते हुए भाई दूज और गोवर्धन पूजा की. कई परिवारों ने इस अवसर पर चित्रगुप्त पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना भी की. बहनों ने भाइयों के सुख-शांति व समृद्धि की कामना की

कैरो. कैरो प्रखंड मुख्यालय और प्रखंड के अनेक गांवों में गुरुवार को भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया. बहनों ने उपवास रखकर अपने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. आचार्य कौशल कांत त्रिपाठी ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की यम द्वितीया को भाई दूज पर पूजा-अर्चना की जाती है. यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने वाला माना जाता है. बहनें व्रत रखकर भाई को भोजन कराती हैं और उनके कल्याण की कामना करती हैं. इस मौके पर कुछ जगहों पर चित्रगुप्त पूजा कर कलम-दवात की पूजा-अर्चना करने की परंपरा का भी पालन किया गया. भाई दूज के पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर प्रसाद खिलाया और उनकी सुख-संपन्नता और समृद्धि की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है