22 से शुरू होगा श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ

22 से शुरू होगा श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ

By SHAILESH AMBASHTHA | September 13, 2025 10:42 PM

लोहरदगा़ ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ समिति की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी महायज्ञ को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. महायज्ञ का शुभारंभ 22 सितंबर को नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना से होगा. सुबह 7:30 बजे पावरगंज देवी मंडप से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों और रथ पर सुशोभित कलश के साथ निकलेगी. नवरात्रि के दौरान वृंदावन से आयीं प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी श्री कुमारी शिवांजलि जी अपने पांच सहयोगियों के साथ नौ दिनों तक रात्रि में भजन और प्रवचन प्रस्तुत करेंगी. वहीं व्यास श्री इंद्र शंकर झा अपने नौ सहयोगियों के साथ संगीतमय रामचरितमानस पाठ करेंगे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहेगा. बैठक में सभी सनातनी संगठनों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें. इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, अशोक पोद्दार, अजय मित्तल, अनिल गुप्ता, मुरलीधर अग्रवाल, दीपक सर्राफ, अजय पंकज, सुनील अग्रवाल, डॉ कुमुद अग्रवाल, अमर गोस्वामी, लाल मोहन केसरी, जगन्नाथ महतो, संजय अग्रवाल, अशोक कास्यंकार, ओमप्रकाश गुप्ता, आनंद पांडे, रूपेश चौधरी, जय गोविंद प्रसाद, पंडित मोहन दास, महेंद्र महतो, अवधेश मित्तल, लक्ष्मी भगत, विजय सिंह, निशांत चौधरी, राजू केसरी, उपेंद्र कुशवाहा, धनेश महतो, अशोक अग्रवाल, अतुल सर्राफ, प्रमोद अग्रवाल, परमेश्वर साहू, रंजन गुप्ता, जीवन राज मेहता सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है