शहरी क्षेत्र के लिए गति सीमा निर्धारित करें, साइनेज लगायें

शहरी क्षेत्र के लिए गति सीमा निर्धारित करें, साइनेज लगायें

By SHAILESH AMBASHTHA | October 18, 2025 8:52 PM

लोहरदगा़ जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा पर विशेष बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिये. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल रांची, पथ प्रमंडल लोहरदगा और नगर परिषद को अपने-अपने क्षेत्र के पथों की तकनीकी जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया. विशेष रूप से बॉक्साइट खनन क्षेत्र की सड़कों की स्थिति, तकनीकी त्रुटियों का निराकरण और शहरी क्षेत्र में वाहनों के लिए निर्धारित गति सीमा का साइनेज लगाने का आदेश दिया गया. बैठक में तय किया गया कि सोमवार और शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. नगर परिषद को न्यू रोड में नालियों को ढंकने और पथ से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये. नियमित वाहन जांच अभियान चलाने व कार्रवाई का निर्देश : उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी और पुलिस को वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाने, हेल्मेट, हैलोजन लाइट, स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, लाइसेंस व नंबर प्लेट की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को आपदा से संबंधित मामलों में त्वरित पोस्टमार्टम रिपोर्ट थानों को उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया गया. आमजनों से फीडबैक देने की अपील : उपायुक्त ने आमजन से भी अपील की कि वे व्हाट्सएप नंबर 9608354154 या ई-मेल roadsafety.loahardaga@gmail.com पर संभावित दुर्घटना क्षेत्रों और सड़क की स्थिति के बारे में सुझाव और फीडबैक दें.बैठक में एसपी सादिक अनवर रिजवी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, डीएसपी समीर तिर्की, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीटीओ जया संखी मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, नगर प्रशासक मुक्ति किड़ो, कार्यपालक अभियंता एनएच, उत्पाद अधीक्षक, डीडीएमओ प्रमोद दास, सदर अंचल अधिकारी व सदर बीडीओ, हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, आइराइड मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है