यूपीएससी की पीटी परीक्षा पास करने वाले सत्यम को सम्मानित किया गया

यूपीएससी की पीटी परीक्षा पास करने वाले सत्यम को सम्मानित किया गया

By SHAILESH AMBASHTHA | June 21, 2025 10:42 PM

लोहरदगा. जिला के भटखिजरी गांव निवासी अखिलेश कुमार दसौंधी के पुत्र सत्यम कुमार दसौंधी ने संघ लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा पास कर सफलता का कदम बढ़ाया है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद सुखदेव भगत ने सत्यम के पिता अखिलेश कुमार दसौंधी को नगर भवन में सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि भटखिजरी जैसे गांव से निकलकर यूपीएससी की पीटी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि आज बच्चे निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं और इसी कड़ी में सत्यम का नाम भी आता है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में लोहरदगा जिला का मान सत्यम बढ़ायेगा ऐसी उम्मीद है. मेरी शुभकामना उनके साथ है. सांसद सुखदेव भगत ने सत्यम के पिता अखिलेश कुमार दसौंधी को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं. सांसद ने कहा कि लोहरदगा में प्रभात खबर इस तरह का आयोजन कर गांवों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का एक मौका देता है जिसका सफल परिणाम निश्चित रूप से सामने आता है. योग विश्व शांति का प्रतीक है लोहरदगा़ उर्सुलाइन गर्ल्स हाई स्कूल के सभागार में विश्व योग दिवस पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर असरिता तथा खेल शिक्षक अजय प्रसाद के नेतृत्व में विद्यार्थियों संग मधुर म्यूजिक के धुन पर आकर्षक तरीके से योग किया गया. इसमें कहा गया कि योग प्रकृति की समरसता का प्रतीक है. योग विश्व शांति का प्रतीक है. योग स्वास्थ्य और कल्याण के समस्त दृष्टिकोण को भी चित्रित करता है. योग करने से भय, क्रोध और चिंता दूर होती है. शरीर स्वस्थ रहता है. शारीरिक शिक्षक ने प्राणायाम, ध्यान, ताड़ासन, अनुलोम विलोम, प्राणायाम आदि कराये़ इस मौके पर सभी छात्राएं और शिक्षक मौजूद थे. योग दिवस को सफल बनाने में सिस्टर पुष्पा, सिस्टर आशा, मैरिएट, सिस्टर मुक्तामणि, मिस सरोज, मिस स्नेहा, मिस हेमलता, मिस खुशनुमा, मिस नित्या, मिस अनुपमा, सिस्टर मोदेस्ता, ओमन, सचिन, शेखर, अनूप ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है