लोहरदगा में रबी फसल और कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक
लोहरदगा में रबी फसल और कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक
लोहरदगा. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कृषि व संबद्ध विभागों की बैठक की अध्यक्षता की. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लैंपस और पैक्स के माध्यम से रबी फसल बीज का वितरण समय पर सुनिश्चित करें और सभी 66 लैंपस सक्रिय रहें. जिला कृषि पदाधिकारी से किसानों की संख्या, केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि से जुड़े आंकड़े साझा करने को कहा गया. हाइ वैल्यू फसल लगाने वाले किसानों को अधिकतम केसीसी ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में बीज वितरण, डिजिटल क्रॉप सर्वे, मिलेट मिशन, मृदा स्वास्थ्य जांच, एग्रीक्लिनिक सेवाओं की समीक्षा, खाद-उर्वरक दुकानों की जांच और हाट बाजारों में अवैध कीटनाशक बिक्री रोकने के निर्देश दिये गये. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, जिला कृषि, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान और गव्य विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. समाहरणालय मैदान में 16 व 17 को लगेगा दीवाली हाट, निःशुल्क लगेगी दुकान लोहरदगा. उपायुक्त डॉ ताराचंद की पहल पर स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों और स्वदेशी उत्पादकों को मंच देने के उद्देश्य से 16-17 अक्तूबर को समाहरणालय मैदान में दो दिवसीय दीवाली हाट लगेगा. इसमें कुम्हार, बांस शिल्पकार, महिला स्वयं सहायता समूह और कृषक उत्पादक समूह अपने उत्पाद जैसे बांस की टोकरी, दीया, मोमबत्ती, माला, मिट्टी के खिलौने, पूजन सामग्री, स्थानीय मिठाई, लावा, मूढ़ीए करंज का तेल आदि निःशुल्क स्टॉल पर बेच सकेंगे. मेला लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं है. इच्छुक व्यक्ति जिला पंचायत राज पदाधिकारी (8210439118) से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
