वर्षा से हुए नुकसान का शीघ्र समाधान करें

वर्षा से हुए नुकसान का शीघ्र समाधान करें

By SHAILESH AMBASHTHA | June 23, 2025 10:14 PM

लोहरदगा. जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक जिला परिषद सभागार में हुई. बैठक में पूर्व की बैठक के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. जिला परिषद सदस्यों ने बताया कि सभी प्रखंडों में भारी वर्षा से सड़क किनारे मिट्टी धंस गयी है, पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. किस्को प्रखंड में आदिवासी अखाड़ा गिरने के कारण की जांच का निर्देश उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दिया. बैठक में कहा गया कि जहां बैंक ऊपरी मंजिल पर हैं वहां केवाइसी के लिए वृद्धों और दिव्यांगों को विशेष सुविधा दी जाये. सभी प्रखंडों के डायवर्जन की मरम्मत, सेन्हा के पाखरटोली में नहर व सड़क धंसने, हनहट में हुदू पुल के टूटने, कुडू मुख्यालय के पास नाली सुधार और कोल्ड स्टोरेज की मरम्मत के निर्देश दिये गये. सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत और आवश्यकता अनुसार नये केंद्रों के निर्माण की मांग की गयी. बिजली के तारों को तय ऊंचाई पर करने और सदर अस्पताल में डिलीवरी मरीजों व शव वाहन सेवा के लिए हेल्पलाइन शुरू करने की बात कही गयी. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है