पूजा पंडालों के पट खुलने से पहले क्षतिग्रस्त पथों को करें ठीक : डॉ ताराचंद

पूजा पंडालों के पट खुलने से पहले क्षतिग्रस्त पथों को करें ठीक : डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | September 22, 2025 10:43 PM

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने शहर और प्रखंडों के पथ निर्माण व मरम्मत से संबंधित सभी विभागों के अभियंताओं तथा नगर परिषद के प्रशासक के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के पथों का निरीक्षण कर गड्ढों को भरने और आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने की व्यवस्था करें ताकि दुर्गा पूजा और अन्य पर्व-त्योहारों में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडालों के पट खुलने से पहले पथों की मरम्मत अनिवार्य है. उन्होंने एनएच प्रमंडल रांची को कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण योजना के तहत अधूरे नाली निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही जलजमाव की स्थिति में जल निकासी का प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा. एनएच के शंख पुल के पास पथ की मरम्मत और गड्ढों की भरायी कराने तथा पथ प्रमंडल लोहरदगा को अपने क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मत का निर्देश भी दिया. नगर क्षेत्र में नगर परिषद के प्रशासक को खुले नालियों पर स्लैब लगाने, दुर्गा पूजा के दौरान अतिरिक्त रौशनी की व्यवस्था करने और सीसीटीवी अधिष्ठापन कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा शहर में सोहराय पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिये गये. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने कुड़ू क्षेत्र में बस स्टैंड, बाजार टांड़, पेट्रोल पंप, कैरो प्रखंड में हनहट पथ, किस्को प्रखंड में नारी नावाडीह, किस्को चौक से जंगल की ओर जाने वाले पथ, बेदाल से सेन्हा मुख्य पथ, बकसीडीपा में रावण दहन स्थल के पास का पथ, सदर प्रखंड व नगर क्षेत्र में शिवाजी चौक, राणा चौक से मिशन चौक के बीच, अग्रसेन भवन के पास, शंख नदी के पास, रेलवे पुल के पास आदि स्थानों पर पथ मरम्मत का प्रस्ताव दिया. इस मौके पर सभी संबंधित विभागों के अभियंता और नगर परिषद के प्रशासक मुक्ति किड़ो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है