लोहरदगा-रिचुघुटा सड़क की मरम्मत शुरू, छोटे गड्ढों को अब भी छोड़ दिया
लोहरदगा-रिचुघुटा सड़क की मरम्मत शुरू, छोटे गड्ढों को अब भी छोड़ दिया
किस्को. लोहरदगा से रिचुघुटा तक 74 करोड़ रुपये की लागत से अशोक प्रधान और नागेंद्र पांडे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनायी जा रही सड़क में भारी अनियमितता की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में मटेरियल डालकर भरायी का कार्य किया जा रहा है, जिससे आवागमन में कुछ राहत मिली है. पुल और सड़कों के गड्ढों को अस्थायी रूप से भरने का कार्य जारी है. हालांकि, ग्रामीणों ने असंतोष जताते हुए कहा कि विभाग केवल गड्ढे भरने तक सीमित है, जबकि सड़क की पूरी मरम्मत कर स्थायी समाधान की जरूरत है. छोटे और मामूली गड्ढों को छोड़ दिया गया है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को कठिनाई हो रही है. सड़क निर्माण का कार्य वर्ष 2017-18 में शुरू हुआ था, जो अब तक अधूरा है. इसके साथ ही सड़क किनारे बनायी गयी नालियां भी अधूरी पड़ी हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है. उपायुक्त ने आश्रित को सौंपा 10 लाख रूपए का चेक लोहरदगा़ ईरगांव लोहरदगा निवासी राजिंदर महली जिनकी मृत्यु राजस्थान में हो गयी थी. उनकी पत्नी असरिता महली को उपायुक्त ने बीमा पॉलिसी के तहत 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही भविष्य में हर संभव मदद जिला प्रशासन की ओर से दिये जाने की बात उपायुक्त ने कही. इस मौके पर सामान्य शाखा प्रभारी अभिनीत सूरज, संबंधित बैंक के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
