आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मिला प्रशिक्षण

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मिला प्रशिक्षण

By SHAILESH AMBASHTHA | September 13, 2025 10:35 PM

किस्को. आदि कर्म योगी अभियान के तहत रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर समन्वय को बढ़ावा देने तथा संस्थागत क्षमताओं के निर्माण के लिए विलेज वर्कशॉप कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने किस्को प्रखंड के खरकी, नवाडीह, पाखर और देवदरिया पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम, शिक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक, वन अधिकार समिति के सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और जेसलपीएस के दीदी समूह को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने विलेज एक्शन प्लान तैयार करने की प्रक्रिया बतायी. इसमें प्रारूप भरने, प्रोजेक्ट वर्क, ग्राम की पहचान, सामाजिक संसाधन, मानचित्र निर्माण, सामुदायिक गतिविधि, सामुदायिक चर्चा और मानचित्र का दस्तावेजीकरण जैसी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला में बीडीओ अरुण उरांव, सभी मुखिया, मास्टर ट्रेनर राणा अमित शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे. नवरात्र पर कुड़ू में संघ का पथ संचलन 24 को

कुड़ू़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुड़ू मंडल के द्वारा नवरात्र पर पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने बताया कि नवरात्र के तीसरे दिन 24 सितंबर को पथ संचलन निकाला जायेगा. पथ संचलन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरहनिया कुड़ू से शुरू होकर इंदिरा गांधी चौक होते हुए बस स्टैंड, बाइपास रोड से ब्लॉक तक पहुंचेगा. इसके बाद वापस ब्लॉक मोड़ से इंदिरा गांधी चौक होते हुए बरहनिया लौटकर संपन्न होगा. बरहनिया में कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर प्रांत प्रचारक समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई पदाधिकारी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है