गुरुकुल भारती में रंगोली सह दीप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन
गुरुकुल भारती में रंगोली सह दीप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन
By SHAILESH AMBASHTHA |
October 18, 2025 9:07 PM
...
लोहरदगा. दीपावली और धनतेरस के शुभ अवसर पर गुरुकुल भारती प्रांगण में रंगोली सह दीप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही जूनियर्स के लिए क्राॅफ्ट एग्जीबिशन में हाउस मेकिंग प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने छोटे-बड़े आकर्षक घर बनाकर शिक्षकों और अभिभावकों के समक्ष पेश किये. रंगोली प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो ग्रुप में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षिकाओं ने दीपावली के महत्व और इसके पीछे छुपी कहानी को बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर किया. अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली, दीप सज्जा और होम मेकिंग क्राॅफ्ट की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं. जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान सुहानी कुमारी, द्वितीय आदित्य उरांव और तृतीय दर्शित राज कुजूर एवं अराध्या उरांव को मिला. सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान भव्या भारती एवं अवृति कुमारी, द्वितीय शिवानी एवं सरिता कुमारी तथा तृतीय शुभम उरांव एवं उपासना कुमारी को मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. चेयरमैन परमेश्वर साहू, मनोज कुमार साहू और प्राचार्य मनीष कुमार साहू उपस्थित थे. ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित
लोहरदगा. ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल कुटमू में दीपावली पर दीप सज्जा सह तोरण निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घर पर पड़ी पुरानी वस्तुओं का उपयोग कर आकर्षक तोरण और सजावट के सामान तैयार किये. इसमें मोती, सितारे, रंगीन पेपर और धागे का प्रयोग किया गया. कुछ बच्चों ने साधारण मिट्टी के दीयों को रंगों और सृजनशीलता से सुंदर रूप प्रदान किया. प्रतियोगिता में रानी उरांव, कृति उरांव, रिया उरांव, अद्विक शर्मा, प्रज्ञा साहदेव, आस्था राज और अनाया साह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर कुमार ने कहा कि दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक है. यह अच्छाई की बुराई पर विजय का पर्व है. उन्होंने बच्चों को दीपावली सुरक्षित तरीके से मनाने और सावधानीपूर्वक दीप जलाने की सलाह दी. कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है