भंडरा में नौ दिवसीय रथ यात्रा मेला की तैयारी शुरू

भंडरा में नौ दिवसीय रथ यात्रा मेला की तैयारी शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | June 22, 2025 10:33 PM

भंडरा़ भंडरा प्रखंड में नौ दिवसीय ऐतिहासिक रथयात्रा मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. रथयात्रा को लेकर रथ का निर्माण करने समेत अन्य जरूरी काम शुरू हो गया है. भंडरा ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में रथ का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. मेला परिसर में तरह-तरह के झूले व खेल तमाशा लगना शुरू हो गया है.भंडरा में सैकड़ो वर्षो से ऐतिहासिक मेला भव्यता के साथ रथयात्रा मेला का आयोजन होता आ रहा है. आयोजक द्वारा स्वयं सेवी दल का भी गठन किया जा रहा है, ताकि मेला में शांति व्यवस्था कायम रहे. उन्होंने कहा कि 27 जून को सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भगवान जगनाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ पर आरुढ़ कर अखिलेश्वर धाम स्थित मौसी बाड़ी पहुंचाएंगे. मौसी बड़ी में भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ नौ दिनों तक प्रवास करेंगे. जहां नौ दिन तक भगवान के अलग-अलग स्वरूपों का श्रद्धालु दर्शन करेंगे. नौ दिनों तक भंडरा रथ यात्रा मेला ठाकुरवादी परिसर व अखिलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के भीड़ लगी रहती है. शिविर का आयोजन किया लोहरदगा़ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन तिलिसिरी, सेमरा, हनहट, टाकू, टाटी, लावागाईं, हेसापीढ़ी, भुषाड़, मुंदो, भटखिजरी, रोरद, अराहांसा और बदला ग्राम में आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है