राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट की तैयारी शुरू

राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट की तैयारी शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | October 21, 2025 8:42 PM

लोहरदगा़ लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक संजय कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई़ इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनवरी 2026 में 68वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट ललित नारायण स्टेडियम, लोहरदगा में आयोजित की जायेगी. इस संबंध में अगली बैठक 20 नवंबर को अपराह्न तीन बजे साहू धर्मशाला में होगी. कार्यकारी सचिव किशोर कुमार वर्मा ने 67वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट की विस्तृत जानकारी साझा की और 68वीं मीट को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिये. उन्होंने बताया कि लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन को पहले ब्लैक लिस्टेड किया गया था, लेकिन दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कर राज्य एथलेटिक एसोसिएशन के सहयोग से पुनः मान्यता प्राप्त की गयी. संगठन संरक्षक मदन मोहन पांडेय ने कहा कि पुरानी परंपराओं को जीवित रखना हमारा दायित्व है और रॉय साहब बलदेव साहू द्वारा 1951 से शुरू किया गया आयोजन अब और बेहतर ढंग से संपन्न कराया जायेगा. संरक्षक उमेश्वर तिवारी ने कहा कि पुरानी स्थिति पुनः लौटायी जायेगी और जनता का रुझान खेलकूद में है. कमल केसरी ने सभी को एकजुट होकर लोहरदगा की प्रतिष्ठा और सम्मान के लिए सहयोग करने की अपील की. संगठन सचिव संजय कुमार साहू ने कहा कि जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया जायेगा और सभी सदस्यों के सहयोग से एथलेटिक मीट का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में मोहम्मद खलील, लाल मोहन केसरी, कमल केसरी, अजय प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, कैलाश केसरी, मुरारी गोस्वामी, फहद खान, अशफाक खान, सोमा उरांव, सैयद अनस अहमद, हसीन अख्तर मुन्ना, मोहम्मद दानिश, गुड्डू कुमार साहू, अरुण राम, नसीम अख्तर, मुमताज़ अहमद, मोहम्मद मानिरुद्दीन, अजय प्रसाद अग्रवाल आदि उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है