कुम्हारों ने सीएम से माटी कला बोर्ड के गठन की मांग की
कुम्हारों ने सीएम से माटी कला बोर्ड के गठन की मांग की
लोहरदगा़ कुम्हार प्रजापति ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति के नेतृत्व में उपायुक्त डॉ ताराचंद्र से मिल मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया. मांग पत्र के माध्यम से माटी कला बोर्ड जो वर्षों से भंग है उसके पुन: गठन की मांग की गयी. मौके पर उपायुक्त ने समाज के लोगों को बैठा कर माटी से संबंधित कार्यों की जानकारी ली. माटी के कलाकार रामदेव प्रजापति ने उन्हें सारी बातों से अवगत कराया. बताया कि मिट्टी के पुश्तैनी धंधे से जुड़े लोगों को मिट्टी की समस्या होती है. जिले के सभी प्रखंडों में कुम्हार जाति के लोग हैं और वे मिट्टी के काम में जुड़े हुए हैं. लेकिन उन्हें भी मिट्टी की समस्या झेलनी पड़ती है. कहा कि गैर मजरुआ जमीन मिट्टी के काम करने वाले को मुहैया कराया जाये़ वहीं मिट्टी से बने समानों को पकाने के लिए लकड़ी तथा कोयला की व्यवस्था सरकारी दर पर उपलब्ध करायी जाये. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनकी इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति, कोषाध्यक्ष विनोद प्रजापति, सचिव नागेंद्र प्रजापति,संरक्षक वासुदेव प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, रामदेव प्रजापति शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
