ग्राम प्रधानों का भौतिक सत्यापन, रिक्त पदों पर जल्द बहाली का निर्देश

ग्राम प्रधानों का भौतिक सत्यापन, रिक्त पदों पर जल्द बहाली का निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | October 7, 2025 9:10 PM

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित कर अंचल क्षेत्र के सभी गांवों के ग्राम प्रधानों का प्रभारी अंचल निरीक्षक व प्रधान सहायक द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया. प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रवीण साहू और प्रधान सहायक बीफाई उरांव ने बताया कि सत्यापन के क्रम में यह सुनिश्चित किया गया कि सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों को मिलने वाली सम्मान राशि उचित व्यक्ति तक पहुंच रही है या नहीं. सत्यापन के दौरान यह भी देखा गया कि किन-किन गांवों में ग्राम प्रधान का निधन हो जाने के बाद पद रिक्त है. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई के तहत संबंधित गांवों में चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से योग्य व्यक्ति का चयन कर ग्राम प्रधान की बहाली करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम में ग्राम प्रधान नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन प्रभावित होता है, इसलिए अंचल क्षेत्र के सभी गांवों में ग्राम प्रधान का होना आवश्यक है. सत्यापन के बाद निर्णय लिया गया कि जिन गांवों में ग्राम प्रधान नहीं हैं, वहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा योग्य व्यक्ति का चयन कर उन्हें ग्राम प्रधान बनाया जायेगा, ताकि उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सम्मान राशि का लाभ मिल सके. बैठक में रविंद्र भगत, सुकरा उरांव, दुखिया भगत, राजेंद्र उरांव, कैला मुंडा, जोगेंद्र उरांव, बंधनु उरांव, रामदेव पहान, सोमा उरांव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है