ईद पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी

प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत अंतर्गत अंजुमन इस्लामिया सेरेंगहातु तोड़ार के जानिब द्वारा हर साल की तरह इस साल भी ईद के अवसर पर ईद मिलन समारोह आयोजित की जाती रही है.

By DEEPAK | April 1, 2025 9:15 PM

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत अंतर्गत अंजुमन इस्लामिया सेरेंगहातु तोड़ार के जानिब द्वारा हर साल की तरह इस साल भी ईद के अवसर पर ईद मिलन समारोह आयोजित की जाती रही है. ईद मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख फुलझरी उरांव व विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू,पंचायत समिति सदस्य जफरुद्दीन अंसारी,थाना प्रभारी वारिस हुसैन,यातायात प्रभारी शिव शंकर मरांडी,पंचायत सचिव गुहा उरांव तथा आजसू नेत्री नीरू शांति भगत उपस्थित थे. ईद मिलन समारोह पर प्रमुख फुलझरी उरांव ने सभी को ईद का मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद,सरहुल व रामनवमी सभी त्योहार को द्वेष और भेद भाव को भूलकर आपसी भाईचारा के शांति व सौहार्द से सभी लोग मिलजुल कर मनाये. वहीं बीडीओ संग्राम मुर्मू ने कहा कि त्योहार के दौरान उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.त्योहार मनाने के क्रम में कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति समुदाय के लोग शांति भंग करने का प्रयास करेंगे, तो उस पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने सभी लोगों अपील करते हुए कहा कि ईद,सरहुल और रामनवमी का पर्व को मिल जुल कर मनाये. वहीं सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ मिल कर ईद मिलन समारोह मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है