अवैध बालू खनन एवं परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त

अवैध बालू खनन एवं परिवहन मामले में गुप्त सूचना के आधर पर सेन्हा थाना पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया.

By VIKASH NATH | January 14, 2026 8:33 PM

फोटो जप्त ट्रैक्टर सेन्हा. अवैध बालू खनन एवं परिवहन मामले में गुप्त सूचना के आधर पर सेन्हा थाना पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. कंडरा कोयल नदी से अवैध बालू लाद कर तीन ट्रैक्टर कोरांबे को ओर जा रहा था. उसी दौरान तीनों ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना प्रभारी ने अग्रतर कारवाई के लिए सेन्हा थाना में सुरक्षित रखा है. गौरतलब हो कि उक्त कारवाई सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा सिसई पथ पर कोरांबे में हुआ है.तीनों ट्रैक्टर बालू लोड कर पुसो की ओर जा रहा था. छापामारी से पूर्व तीन ट्रैक्टरों से बालू माफियाओं के द्वारा बालू उठाव एवं परिवहन किया जा रहा था.जिसे रोक कर बालू से संबंधित कागजात का मांग करने पर चालक द्वारा किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नही करने पर ट्रैक्टर को जब्त कर फिलहाल सेन्हा थाना परिसर में सुरक्षित रखते हुए विभागीय कारवाई आरम्भ कर दिया गया है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी नीरज झा ने कहा कि अवैध बालू परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर को कोरांबे पुसो पथ से जप्त कर सेन्हा थाना में सुरक्षित रख गया है. साथ ही कहा कि अवैध बालू परिवहन पर बालू कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन का विशेष नजर बना हुआ है. अवैध बालू उठाव करने पर लगख़तार छापामारी अभियान चलाया जायेगा.अवैध रूप से बालू व पत्थर के कालाबजारी पर अंकुश लगाने के दिशा में छापामारी अभियान जारी रहेगा. जब्त तीनों ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है. इस कार्रवाई के पश्चात बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन द्वारा आगे भी अवैध बालू उत्खनन व परिवहन मामला में सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है