मकर संक्रांति पर मेला का आयोजन किया गया

कैरो प्रखंड के खरता-हनहट कोयल नदी तट स्थित मनोकामना सिद्ध बाबा भोलेनाथ मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा अर्चना सह मेला का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | January 14, 2026 8:32 PM

कैरो. कैरो प्रखंड के खरता-हनहट कोयल नदी तट स्थित मनोकामना सिद्ध बाबा भोलेनाथ मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा अर्चना सह मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंडित कौशल कांत त्रिपाठी व काशीनाथ पांडेय द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष पूजा अर्चना करायी गयी. पूजा अर्चना के बाद आयोजन में उपस्थित अतिथियों को समिति के ओर से पगड़ी पहनाकर व शॉल भेंटकर स्वागत किया गया. मेले के अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि रोहित उरांव प्रियदर्शी,भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर बिंदेश्वर उरांव व अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर रोहित उरांव प्रियदर्शी ने आयोजन समिति का सराहना करते हुए कहा कि मकर संक्रांति को कई नामो से जाना जाता है यह सनातन नव वर्ष की शुरुआत का भी दिन है.उन्होंने कहा कि इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि इस मेले से मेरा बहुत पुराना लगाव रहा है प्रत्येक वर्ष जरूर आता हूं. आयोजन समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने सभी अतिथियों व मेले में पहुंचे लोगों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में डॉ बिंदेश्वर उरांव, नीरू शांति भगत, निशीथ जायशवाल,समीद अंसारी, सुमित्रा उरांव, बीरेंद्र महली, सीमा भगत, जगबन्धन भगत, बजरंग उरांव, कैलाश महतो, मृत्युंजय तिवारी, लखन उरांव, कृष्णा मनी यादव, राजेन्द्र महतो, मुन्नी उरांव, मोहन साहू, बिनोद शुक्ला, सुसेन महतो, सोमनाथ महली, बीरबल महली, बहादुर उरांव, रमेश दुबे, बजरंग यादव, राजेश महतो, शम्भू तिवारी, सहित काफी संख्या में गांव के गण्यमान्य व्ययक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है