उपायुक्त व पुलिस कप्तान के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन ने की चादरपोशी, मांगी सौहार्द और अमन की दुआ

हजरत बाबा दुखन शाह का 101वां सालाना उर्स मुबारक के मौके पर चादरपोशी का सिलसिला बुधवार के बाद शुरू हो गया.

By VIKASH NATH | January 14, 2026 8:36 PM

लोहरदगा. हजरत बाबा दुखन शाह का 101वां सालाना उर्स मुबारक के मौके पर चादरपोशी का सिलसिला बुधवार के बाद शुरू हो गया. अंजुमन इस्लामिया की अगुआई में धर्म गुरुओं ने मजार पर गुसुल की रस्म अदायगी कीं. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू के नेतृत्व में ओहदेदारों ने पहली चादरपोशी कीं. तत्पश्चात उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद और पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से चादरपोशी की गयी. इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से हजरत बाबा दुखनशाह लोहरदगा शरीफ की शान में गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दी गयी. एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने चादरपोशी कीं. इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू, नाजिम ए आला हाजी अब्दुल जब्बार, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, नाइब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरीफ हुसैन, सह सचिव अनवर अंसारी, अल्ताफ कुरैशी, सिराज अंसारी, असगर अंसारी, सरवर खान, सरवर आलम पाले, आबिद अंसारी, जैनुल आबेदिन, जिलानी अंसारी, मौलवी अबुल कलाम तैगी, असगर तैगी आदि समेत गणमान्य लोग मौजूद थे. जामा मस्जिद के ईमाम कारी शमीम रिजवी के नेतृत्व में सामूहिक रूप से लोहरदगा जिला में सौहार्द, अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी गयी. साथ ही सभी लोगों के बीच मोहब्बत और सुकून की जिंदगी बीते, खुदा सबको तरक्की अता फरमाये और तमाम लोगों की जायज मुरादों को पूरी करें, लोहरदगा को तमाम दिक्कतों से छुटकारा मिले इसके लिए सामूहिक दुआएं मांगी गयी. चादरपोशी का सिलसिला आगामी 16 जनवरी की अहले सुबह तक लगातार चलता रहेगा. शहर के मध्य हिस्सा मेले में तब्दील हो गया है. उर्स मैदान, राहत नगर, एमजी रोड, मुख्य पथ थाना चौक से सोमार बाजार तक दुकानों से पट गए हैं.पावरगंज से मेन रोड में चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

बाक्स में

बाबा का लंगर सभी के लिए : कारी शमीम रिज़वी

हजरत बाबा दुखन शाह (रअ) की सलाना उर्स के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज़ ट्रस्ट की जानिब से हर साल की तरह बुधवार को बाबा दुखन मदरसा में लंगरख्वानी का आयोजन किया गया. लंगर से पूर्व कारी शमीम रिज़वी और हाजी शाहिद फिदायी ने फतियाह ख्वानी की और बाबा का उर्स शरीफ अमन तरीके से आयोजित हो, साथ ही लोहरदगा समेत पूरे सूबे और मुल्क में अमन की दुआएं की गयी. इस मौके पर नाइब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरीफ हुसैन, सह सचिव अनवर अंसारी, अल्ताफ कुरैशी, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, सिराज अंसारी, सैयद खालिद शाह, आबिद हुसैन, मीर आरीफ छोटूसाहेब खलीफा, गुलाम मुर्तजा, साजिद अंसारी, शमीम खलीफा, फिरोज, मीर जाफर, वसीम अंसारी, एस आफताब, मीर मुजफ्फर, खालिद अंसारी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

थाना प्रभारी ने किया उर्स मेला का उदघाटन

उर्स मेला का उघाटन बुधवार को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने किया. उदघाटन के साथ ही पूरा मेला क्षेत्र जायरीनों और श्रद्धालुओं की चहल-पहल से गुलजार हो उठा. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि उर्स मेला आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है. ऐसे आयोजन समाज में शांति, सद्भाव और एकता को मजबूत करते हैं. उन्होंने मेला समिति को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि जायरीनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. अंजुमन कमेटी के सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने कहा कि हजरत बाबा दुखन शाह (र.अ.) का संदेश इंसानियत, प्रेम और आपसी भाईचारे का है. उर्स मेला इसी संदेश को आगे बढ़ाने का माध्यम है.उन्होंने मेला को सफल बनाने में प्रशासन और आम जनता के सहयोग के लिए आभार जताया. वहीं सचिव शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि मेला आयोजन समिति द्वारा साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल और रोशनी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है