समस्याओं का निदान करना प्राथमिकता : सांसद

लोकसभा सांसद सुखदेव भगत कैरो में चाय चौपाल पर कांग्रेसियों से रूबरू हुए.

By VIKASH NATH | January 14, 2026 8:37 PM

लोहरदगा. लोकसभा सांसद सुखदेव भगत कैरो में चाय चौपाल पर कांग्रेसियों से रूबरू हुए. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पानी ,सड़क,नगजुआ स्टेशन में रांची सासाराम ट्रेन का ठहराव करने ,मेमो ट्रेन में बोगी बढ़ाने , रेलवे के जमीन में स्थित आकाशी नरौली गेड वन पथ का कालीकरण करने जैसा अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने की मांग की. मौके पर सांसद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा बताये गये समस्याओं का निदान करना उनका पहली प्राथमिकता होगी. 20 जनवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन का बैठक है, जिसमें कार्यकर्ताओं के द्वारा बतायी गयी समस्याओं को रखेंगे. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा कानून को समाप्त कर मजदूरों के रोजगार छीनने का काम किया है. साथ ही साथ महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का षड्यंत्र रचा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में 5 जनवरी से मनरेगा बचाव संगम कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता के साथ भागीदारी निभाना है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी काफी बढ़ गयी है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं का निदान करने का पहल करें. मौके पर सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी, महताब आलम, शरद कुमार विद्यार्थी, जोरावर खान, मुस्लिम अंसारी, लक्षू उरांव ,नारायण उरांव ,जियाउल अंसारी, जुबेर अंसारी, प्रकाश उरांव, भोला उरांव, सुनील उरांव सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है