पंचायत में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

किस्को प्रखंड के परहेपाठ,देवदरिया समेत विभिन्न पंचायतों में झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By VIKASH NATH | November 14, 2025 9:47 PM

फोटो प्रतियोगिता में उपस्थित छात्राएं किस्को. किस्को प्रखंड के परहेपाठ,देवदरिया समेत विभिन्न पंचायतों में झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. ,जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसमें बच्चों ने प्रतिभा दिखायी. परहेपाठ पंचायत भवन में एसडी आइडियल इंग्लिश मीडियम के बच्चों ने आकर्षक पेंटिंग बनायी. जिन्हें पंचायत की ओर से पुरस्कृत किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों के बच्चों ने हिस्सा लिया.प्रतियोगिता में बच्चों ने झारखंड के वीर सपूतों के इतिहास,संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण,या स्वस्थ जीवनशैली जैसे विषयों पर आधारित पेंटिंग बनायी. मौके पर मुखिया कामिल तोपनो, जतरु उरांव, पंचायत सेवक अभिषेक एक्का, स्वयंसेवक रोबिन कुमार, राजकुमार मुंडा समेत अन्य मौजूद थे. किस्को में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया किस्को लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया.पीएन स्मार्ट एजुकेशन इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान बच्चों को जवाहरलाल नेहरू के जीवन और बाल दिवस के महत्व के बारे में बताया गया.विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालयों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिनमें छात्रों ने जमकर उत्साह दिखाया.विजेता छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रतिमा नीरज साहू ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है,बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना है.शिक्षकों ने कहा कि बाल दिवस बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर है.कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई और उपहार वितरित किये गये. मौके पर सचिव मग्नू प्रसाद साहू, प्रतिमा नीरज साहू, सुप्रिया विश्वकर्मा, आरती राजपूत, सुष्मिता कुमारी, असुंता कुमारी, शुभम कुमार, अंकित कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है