पहाड़ जतरा झारखंडियों की पहचान है : सुमित्रा उरांव
पहाड़ जतरा झारखंडियों की पहचान है : सुमित्रा उरांव
कैरो. प्रखंड क्षेत्र के बक्सी गांव स्थित चूंगारी पहाड़ पर लगने वाला ऐतिहासिक पहाड़ जतरा बुधवार को हर्षोल्लास से संपन्न हुआ. यह जतरा जिले का एकमात्र ऐसा आयोजन है जो लगभग 1000 फीट की ऊंचाई पर आयोजित होता है. पहाड़ की ऊंचाई और प्राकृतिक सुंदरता के कारण यहां का जतरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है. जतरा पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों टाटी, खरता, हनहट, हुदु, बक्सी, सढ़ाबे, दुमरटोली, गोपालगंज, चाल्हो, कैरो, उतका और एड़ादोन से काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे. उन्होंने पारंपरिक खोड़हा नृत्य और ढोल-मांदर की थाप पर अपनी लोकसंस्कृति का प्रदर्शन किया. मुखिया सुमित्रा उरांव ने कहा कि पहाड़ जतरा झारखंडियों की पहचान है. उन्होंने बताया कि चूंगारी पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और पहाड़ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी निर्माण कराने की योजना है. जतरा स्थल पर खेल-खिलौने, मिठाइयों, श्रृंगार सामग्री और अन्य वस्तुओं की दुकानों में जमकर खरीदारी हुई. मौके पर मुखिया सुमित्रा उरांव, उपमुखिया जगबंधन उरांव, पंचायत समिति सदस्य सीमा भगत, किशोर भगत, राजेंद्र महतो, लाखो उरांव, मंगरा उरांव, विजय कुमार एक्का सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बिना कागजात और हेलमेट के 17 बाइक जब्त, 20 हजार का जुर्माना वसूला
सेन्हा. सेन्हा थाना के समीप जिला के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान पुलिस बल के सहयोग से जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) जया शंखी मुर्मू की मौजूदगी में चलाया गया. जांच के दौरान दोपहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट, बैग, थैला और डिक्की की सघन जांच की गयी. इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने और जरूरी कागजात नहीं रखने वाले चालकों पर कार्रवाई की गयी. कुल 17 दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया तथा करीब 20 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया. डीटीओ ने कहा कि बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी यह अभियान और सख्ती के साथ जारी रहेगा. अभियान के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन पदाधिकारी अमृतेश्वर गिरी, रोड इंजीनियर एनालिस्ट कृष्ण कुमार गुप्ता, सेन्हा थाना के एएसआइ प्रदीप कुमार यादव और पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
