वासुदेव राय महाप्रभु मंदिर प्रांगण में रास मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
प्रखंड क्षेत्र के उगरा पंचायत अन्तर्गत वासुदेव राय महाप्रभु मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रास मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.
फोटो आकर्षक तरीके से सजाया गया मंदिर फोटो कार्यक्रम में शामिल लोग सेन्हा-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के उगरा पंचायत अन्तर्गत वासुदेव राय महाप्रभु मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रास मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. श्री श्री 108 नवयुक संघ रास मेला समिति कोराम्बे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु की भक्ति आराधना से हुई, जिसके बाद कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गयी. दर्शकों ने अनुशासन के साथ नाचते-गाते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. मध्य रात्रि में वासुदेव राय महाप्रभु की मंगला आरती में श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर सुख-समृद्धि की कामना की. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी वारिश हुसैन और विशिष्ट अतिथि सेन्हा प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी रामलखन प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. अतिथियों ने नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. नागपुरी परंपरा हमें बहुत कुछ सिखाती है रामलखन प्रसाद ने कहा कि झारखंड की नागपुरी परंपरा हमें बहुत कुछ सिखाती है. यह क्षेत्र सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा, जतरा टाना भगत और चांद भैरव जैसे महापुरुषों की भूमि है, जिन्होंने समाज के उत्थान और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए अंग्रेजों से संघर्ष किया. उन्होंने सभी से क्षेत्रीय संस्कृति को संरक्षित करने में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर एसआइ अविनाश कुमार राम, एएसआई गोवर्धन तुरी, रविकांत प्रसाद, राजकुमार बैठा, उमेश तिवारी, मनोहर नायक, रूपक पहान सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला-पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
