जनजातीय योगदान विषय पर सेमिनार का आयोजन

पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा के सभागार में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत भारतीय समाज में जनजातीय योगदान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | November 7, 2025 9:38 PM

जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है : मनी उरांव फोटो सेमिनार को संबोधित करते मनी उरांव लोहरदगा. पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा के सभागार में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत भारतीय समाज में जनजातीय योगदान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी एवं केंद्रीय सरना समिति के मुख्य संरक्षक मनी उरांव, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक रामकिशोर भगत उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक अरुण राम ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनी उरांव एवं विशिष्ट अतिथि रामकिशोर भगत को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर मनी उरांव ने कहा कि भारत में जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है. जनजातीय समाज सादगी, सत्य और परिश्रम की प्रतिमूर्ति रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने अपने कर्म, परंपरा और संस्कृति से हमेशा राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूती दी है. जनजातीय समाज का इतिहास सिंधु घाटी सभ्यता में भी मिलता है. वही आजादी की पहली लड़ाई झारखंड के वीर बुधु भगत ने शुरुआत की थी. आज आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामकिशोर भगत सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा कि जनजातीय समाज का योगदान भारतीय सभ्यता का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से समाज को नई दिशा देने की जरूरत है, जिससे आने वाली पीढ़ियां अपनी परंपरा को संजोये रखते हुए आधुनिकता की ओर अग्रसर हों. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण राम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनजातीय समाज की संस्कृति, परंपरा और जीवनशैली भारतीयता की असली पहचान है. हमें इन मूल्यों को शिक्षा के माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अपने समाज और संस्कृति के प्रति सम्मान और गर्व की भावना विकसित होती है. विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने कुरुख जनजातीय भाषा में स्वागत गीत और प्रार्थना सभा प्रस्तुत की. साथ ही जनजातीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को उत्कृष्टता प्रदान की. सेमिनार में विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी जनजातीय वीरों के योगदान पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन नेमहंती मिंज के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित्रा टोप्पो, मनीष कुमार, नीलम कुमारी, संयोजिका यमुना देवी, सुमन देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है