विमरला माइंस में पुन: परिचालन शुरू

विमरला बॉक्साइट माइंस में चलने वाले ट्रकों को पिछले दो दिनों से अवैध तरीके से कुछ लोगों ने सड़क पर रोक दिया था.

By DEEPAK | April 30, 2025 11:01 PM

लोहरदगा. विमरला बॉक्साइट माइंस में चलने वाले ट्रकों को पिछले दो दिनों से अवैध तरीके से कुछ लोगों ने सड़क पर रोक दिया था. जिसके कारण ट्रक मालिक ,चालकों,उप चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में जब पूर्व राज्यसभा सांसद सह एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू को अवगत कराया गया तब उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों से बात करके जाम को खुलवाया. जिसके बाद विमरला में पुन: कल रात्रि से परिचालन शुरू हुआ. परिचालन शुरू होते ही एसोसिएशन ने धीरज प्रसाद साहू को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही यह जाम हटा है. एसोसिएशन ने झारखंड पठारी बॉक्साइट चंदवा ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है. साथ ही आंदोलन में शामिल सभी ट्रक मालिको, ट्रक चालकों एवं सदस्यों का भी आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है