किसानों को एक वर्ष पुराना धान बीज दिया जा रहा है, किसान परेशान
किस्को प्रखंड के पतरातू पंचायत में किसानों को एक्सपायरी धान बीज दिये जाने का मामला सामने आया है, जिससे स्थानीय किसानों में आक्रोश है
फोटो किसानों को दिया गया एक्सपायरी धान का पैकेट किस्को लोहरदगा. किस्को प्रखंड के पतरातू पंचायत में किसानों को एक्सपायरी धान बीज दिये जाने का मामला सामने आया है, जिससे स्थानीय किसानों में आक्रोश है. क्षेत्र में सरकारी बीज वितरण में हो रही देरी और अनियमितता पहले से ही किसानों को परेशानी में डाल चुकी है. अब एक्सपायरी बीज देकर उनकी समस्याएं और बढ़ गयी हैं. किसानों का आरोप है कि कृषि मित्र फुलमनी उरांव द्वारा मार्च में समाप्त हो चुका धान बीज 135 रु प्रति पैकेट की दर से बेचा गया है. किसानों को वितरित यह बीज सेमरडीह लैम्प्स द्वारा उपलब्ध कराया गया था. फुलमनी उरांव का कहना है कि उन्हें बीज की एक्सपायरी तिथि की जानकारी नहीं थी, जबकि लैम्प्स प्रबंधन ने पैदावार की गारंटी देने की बात कही है, एक वर्ष पुराना बीज किसानों की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिससे उत्पादकता घटने, बीज अंकुरण में कमी और आर्थिक नुकसान की संभावनाएं बढ़ जाती है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
