सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

By SHAILESH AMBASHTHA | June 25, 2025 10:27 PM

लोहरदगा़ सदर थाना क्षेत्र के मनहो चौक पर दो बाइक की सीधी टक्कर में खुर्शीद अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दीपक उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव व गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मनहों चौक को जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा जाम स्थल पर मौजूद लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप का समापन किस्को़ प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप 2025-26 के अंतर्गत अंडर-15 व अंडर-17 बालक वर्ग का मुकाबला राज्य संपोषित उच्च विद्यालय किस्को के मैदान में संपन्न हुआ. अंडर-15 वर्ग में परहेपाट आश्रम विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय किस्को को 3-0 से हराकर खिताब जीता. वहीं, अंडर-17 वर्ग में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक विद्यालय किस्को ने ट्राई ब्रेकर में राजकीय उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय चरहु को हराकर प्रखंड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. यह टीम अब जिले में किस्को प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. फाइनल मैच से पूर्व प्रखंड प्रमुख सुचित्रा भगत ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया. मौके पर इंदु अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद सोनी, संजय कुमार, तबारक हुसैन अंसारी, गौतम पांडे, प्रीति अग्रवाल, सावित्री कुमारी, मुन्नी कुमारी, रामपाल प्रजापति, हरि उरांव, जमील अंसारी, पिंकू कुमार, सैकड़ों दर्शक व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है