सड़क हादसे के बाद जागा एनएचएआइ, सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत शुरू

सड़क हादसे के बाद जागा एनएचएआइ, सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | June 25, 2025 10:50 PM

कुड़ू़ नेशनल हाइवे 39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ढुलुवा खुंटा से लेकर पड़हा भवन तक जर्जर सड़क और उसमें बने गड्ढे के कारण सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद एनएचएआइ तथा प्रखंड प्रशासन नींद से जागा़ जर्जर सड़क की मरम्मत व सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी को नाली में भेजने की कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने नेशनल हाइवे के अधिकारियों के साथ जर्जर सड़क का निरीक्षण करते हुए सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई से लेकर सड़क में बने गड्ढे की मरम्मत शुरू हो गयी है. बताया जाता है कि नेशनल हाइवे 39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर फोरलेन सड़क नावाटोली के बाद देहाती ढाबा से कुड़ू शहरी क्षेत्र तक टू-लेन सड़क है. ढुलुवाखुंटा से लेकर इंदिरा गांधी चौक तक सड़क की हालात बद से बदतर हो गयी है. पेट्रोल पंप से लेकर पुस्तकालय तक नाली जाम रहने के कारण नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है नतीजा सड़क में गड्डा बन गया है. पड़हा भवन के समीप मुख्य पथ पर बने गड्डा के कारण मंगलवार को बाइक सवार चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव निवासी प्रदेशी गंझू की मौत हो गयी. इसे लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया तथा नेशनल हाइवे के कर्मियों को मौके पर तलब करते हुए जर्जर सड़क की मरम्मत व सड़क किनारे बने झाड़ियों को हटाने का निर्देश सीओ ने दिया. सीओ के निर्देश पर बुधवार को जर्जर सड़क की मरम्मत व झाड़ी हटाने का काम शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है