जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : आइजी

शनिवार को पुराने नगर भवन परिसर में पुलिस विभाग की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | April 16, 2025 10:10 PM

लोहरदगा. शनिवार को पुराने नगर भवन परिसर में पुलिस विभाग की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) असीम विक्रांत मिंज ने किया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोहरदगा में पहले भी सफलतापूर्वक हो चुका है और तब आये अधिकतर मामलों का समाधान कर दिया गया है. आइजी मिंज ने कहा कि लोग थाने में अपनी शिकायत लेकर निःसंकोच आयें. पुलिस आपकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनेगी और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायतें कम आना चिंता का विषय है. जितनी अधिक शिकायतें आयेंगी, समाधान की दिशा उतनी ही बेहतर होगी. उन्होंने साफ कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. थाना पर नहीं हो रही सुनवाई तो यहां रखें मामला : एसपी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमा ने कहा कि यह चौथी बार है, जब इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. अब तक प्राप्त अधिकांश मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. उन्होंने जनता से अपील की कि अगर थाना स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं होती है, तो वे इस मंच पर आकर अपनी शिकायत रखें। पुलिस आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग पहुंचे। कई समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. मौके पर आइपीएस अधिकारी वेदांत शंकर, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, विभिन्न थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है