सेमरडीह निवासी नक्सली ललिन्दर महतो लोहरदगा करचा टोली से गिरफ्तार
किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरडीह गांव से 32वें सशस्त्र सीमा बल गुमला की कंपनी जी समवाय तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक हार्डकोर नक्सली ललिंदर महतो को गिरफ्तार किया गया.
By SHAILESH AMBASHTHA |
June 9, 2025 10:51 PM
फोटो गिरफ्तार नक्सली के साथ सशस्त्र सीमा बल व पुलिस के जवान
...
किस्को लोहरदगा. किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरडीह गांव से 32वें सशस्त्र सीमा बल गुमला की कंपनी जी समवाय तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक हार्डकोर नक्सली ललिंदर महतो को गिरफ्तार किया गया. सशस्त्र सीमा बल द्वारा बताया गया कि किस्को थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जी समवाय सशस्त्र सीमा बल के समवाय प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार चौबे तथा किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज की अगुवाई में हार्डकोर नक्सली किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह निवासी ललिंदर महतो को उसके रिश्तेदार के गांव नदिया करचा टोली लोहरदगा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली पर हत्या, लूटपाट,धमकी देने, हथियार रखने सहित कई मामले दर्ज है़ं यह 17 सीएलए एक्ट का आरोपी है और काफी दिनों से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है