डीसी से मिलें राष्ट्रीय बोसिया खिलाड़ी सुमन प्रजापति

डीसी से मिलें राष्ट्रीय बोसिया खिलाड़ी सुमन प्रजापति

By SHAILESH AMBASHTHA | October 13, 2025 9:03 PM

लोहरदगा. राष्ट्रीय बोसिया खिलाड़ी सुमन प्रजापति ने उपायुक्त डॉ ताराचंद से मुलाकात की. सुमन तीन से 11 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उपायुक्त ने उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामना दी. सुमन ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद वे चंडीगढ़ रवाना हुए, जहां विशेष प्रशिक्षण के बाद एक नवंबर को ऑस्ट्रेलिया प्रस्थान करेंगे. सुमन प्रजापति ने इससे पहले कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2024 में ग्वालियर में पेयर इवेंट में और 2025 में विशाखापट्टनम में इंडिविजुअल कैटेगरी में रजत पदक जीतकर झारखंड और देश का नाम रोशन किया है. सुमन ने बताया कि वे पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में उतरेंगे और देश के लिए पदक जीतने का संकल्प लिया है. चिप्स लोडेड ट्रैक्टर के धक्के से महिला घायल, चालक फरार

किस्को. बगड़ू थाना क्षेत्र के लावागाई-जोरी मुख्य सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में महिला का पैर टूट गया. घायल महिला की पहचान बगड़ू थाना क्षेत्र के भुसाड़ सियारपारा निवासी 45 वर्षीय तुलसी उरांव, पति रवि उरांव के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार तुलसी उरांव भुसाड़ से जोरी की ओर पैदल जा रहीं थीं. इसी दौरान पतरातू से चिप्स लोडेड एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया और चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बगड़ू थाना के एएसआइ गोपाल उरांव, समाजसेवी अमरनाथ भगत, अनूप भगत और ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है