नगर परिषद कर्मियों ने वेतन भुगतान करने की मांग की
नगर परिषद कर्मियों ने वेतन भुगतान करने की मांग की
By SHAILESH AMBASHTHA |
July 14, 2025 9:02 PM
...
लोहरदगा. नगर परिषद लोहरदगा में कार्यरत सफाईकर्मी, चालक और अन्य लगभग 65 कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मियों को हर महीने लगभग 10 हजार रुपये और चालकों को 14 हजार रुपये पीएफ कटौती के बाद वेतन मिलता है. सभी कर्मचारी प्रतिदिन शहर की सफाई में जुटे रहते हैं. वेतन नहीं मिलने से उनके घरों में भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं चुका पा रहे हैं. स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि कुछ कर्मचारियों के बीच आत्महत्या की नौबत आ गयी है. बारिश के मौसम में भी सफाईकर्मियों को न तो रेनकोट, न दस्ताना और न ही जूते उपलब्ध कराये गये हैं. इसको लेकर जोहार झारखंड श्रमिक संघ झाखरा कुंबा एमजी रोड लोहरदगा ने सोमवार को श्रम अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. संघ ने सभी कर्मचारियों को शीघ्र वेतन भुगतान करने तथा आवश्यक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो श्रम अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश कुमार, महासचिव प्रतीण कच्छप, उपाध्यक्ष अंजू देवी और अध्यक्ष अरविंद उरांव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है