सांसद सुखदेव भगत बने राष्ट्रीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक

लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक( एआईसीसी ऑब्जर्वर) बनाया गया है.

By ANUJ SINGH | April 13, 2025 8:22 PM

लोहरदगा. लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक( एआईसीसी ऑब्जर्वर) बनाया गया है. जिसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सह सांसद केसी वेणुगोपाल ने दिया. सुखदेव भगत ने सांसद के रूप में अपने प्रतिभा, अपने मेहनत और अपने परफॉर्मेंस से बहुत कम समय में ही राष्ट्रीय नेता एवं अच्छे वक्ता के रूप में अपनी पहचान बना ली है.श्री भगत संसद के अंदर, संसद के बाहर एवं टीवी डिबेटों में प्रभावी रूप से अपनी जो बातें रखते हैं तथा तार्किक एवं मर्यादित ढंग से जो जवाब देते हैं, उसके कारण सुखदेव भगत कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को प्रभावित किया है. इसलिए इससे पहले भी पार्टी ने सुखदेव भगत को पांच राज्यों का कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के राज्य कमेटी का संयोजक बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है