धनतेरस पर कुड़ू में 40 लाख से अधिक का हुआ कारोबार

धनतेरस पर कुड़ू में 40 लाख से अधिक का हुआ कारोबार

By SHAILESH AMBASHTHA | October 18, 2025 9:08 PM

कुड़ू. धनतेरस पर कुड़ू का बाजार दिनभर गुलजार रहा. सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर बाइक शो रूम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर 40 लाख रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. धनतेरस पर शहरी क्षेत्र में बर्तन, सोना-चांदी, झाड़ू, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मिट्टी से बनें गणेशजी व लक्ष्मीजी की मूर्ती, बाइक शो रूम से लेकर मिठाई की दुकानें सजी हुई थीं. शहर के ज्वेलरी दुकानों में सोना-चांदी के गहनों व सिक्कों की बिक्री हुई़ इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही. होंडा, हीरो, बजाज, टीवीएस शोरूम में बाइक की खरीदारी हुई. लोगों ने तीन झाड़ू आदि की भी खरीदारी की़ धनतेरस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे और पुलिस पूरे क्षेत्र में सक्रिय रही. विद्यार्थियों के बीच दीया और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

भंडरा. प्रखंड के नवडीहा मोड़ स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीया बनाओ सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने मनमोहक रंगोलियां बनाकर विद्यालय परिसर को आकर्षक बना दिया और संकल्प लिया कि जैसे एक छोटा दीया स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है, वैसे ही वे भी समाज में नयी ऊर्जा फैलायेंगे. रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर, हेल्थ इज वेल्थ, भ्रष्टाचार के विरुद्ध और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर संदेशप्रद रंगोलियां बनायी. विद्यालय के निदेशक वैद्यनाथ कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय केवल शैक्षणिक शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार, सामाजिक समरसता और आचरण की पाठशाला है. प्रतियोगिता में दीया निर्माण में रानी कुमारी, आर्यनए आलिया नसरीन, बिंदीया रानी, ज्योति कुमारी, सहनुमा परवीन, अनिशा कुमारी, सुरभी कुजूर सफल रहीं, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में शिल्पी कुमारी और विभा कुमारी ने बाजी मारी. आयोजन में बबीता पांडेय, मनोज कुमार राय सहित शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है