पेशरार व रोरद पंचायत के 15 से अधिक गांव 15 दिनों से अंधेरे में, लोग परेशान
पेशरार व रोरद पंचायत के 15 से अधिक गांव 15 दिनों से अंधेरे में, लोग परेशान
By SHAILESH AMBASHTHA |
October 11, 2025 9:26 PM
...
किस्को. नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड में बीते 15 दिनों से बिजली बाधित होने के कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. 25 सितंबर से रोरद व पेशरार के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि केबल जलने के कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश है़ं विभाग जानकारी के बावजूद समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नही है. आये दिन क्षेत्र में छोटी-मोटी समस्या के बावजूद महीनों बिजली गुल रहती है़ ग्रामीणों को बगैर बिजली उपयोग के ही बिल का भुगतान करना पड़ता है. समस्या के कारण ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए दिन भर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. मुख्यालय में मोबाइल चार्ज करने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग मोमबत्ती, लैंप जलाकर गुजारा कर रहे हैं. वहीं, बच्चों का पढ़ाई बाधित है. अंधेरे के कारण सांप-बिच्छू व जानवरों का खौफ बना रहता है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रतियोगिता का आयोजन
कुड़ू़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बताया जाता है कि अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में संजना कुमारी को प्रथम स्थान मिला जबकि बालक वर्ग के सुलेख प्रतियोगिता में अमन राज ठाकुर को प्रथम स्थान मिला. इसके अलावा कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है